No More Thalassemia program was organized by Lokhitam Blood Bank in association with Ek Pahel 27.02.2021


    nmtpolbbep21images/events/2021/nmtpolbbep21/FB_IMG_1643745664843.webp
  • images/events/2021/nmtpolbbep21/FB_IMG_1643745668578.webp
  • images/events/2021/nmtpolbbep21/FB_IMG_1643745673087.webp
  • images/events/2021/nmtpolbbep21/FB_IMG_1643745683950.webp

लोकहितम थैलीसीमिया सोसाइटी के द्वारा एक पहल के सहयोग से (20-21 फरवरी 2021) को 'नो मोर थैलीसीमिया' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 20 फरवरी 2021 को अशोक कॉसमॉस मॉल में जागरूकता शिविर एवं 21 फरवरी को सरस्वती विधा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमला नगर में जांच शिविर का आयोजन किया गया। नि:शुल्क थैलेसीमिया जाँच शिविर का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अध्यक्ष श्री प्रेमसागर अग्रवाल, महामंत्री श्री अनिल कुमार अग्रवाल, चेयरमैन श्री अशोक अग्रवाल, निदेशक श्री अखिलेश अग्रवाल एवं डॉक्टर नीतू चौहान ने दीप प्रवज्जलन कर की। इस अवसर पर निःशुल्क एचएलए (बॉन मेरौ जांच) थैलेसीमिया बच्चों एवं उनके भाई-बहनों के 130 सैम्पल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल मुंबई से डॉक्टर शांतनु सेन, डॉक्टर जूही मेहरोत्रा एवं पेरेंट्स एसोसिएशन थेलेसेमिक यूनिट ट्रस्ट (पटुट) से श्रीमती ज्योति टंडन द्वारा एकत्रित किये। जिसे डीकेएमएस बीएमएसटी की जर्मनी लेब में टेस्ट के लिए भेजा गया एवं तोलानी सेवा संकल्प द्वारा एचबीए 2 (थैलेसीमिया माइनर जाँच) के सैम्पल को एकत्रित कर मुंबई भेजा। इस शिविर में आगरा मंडल सहित अन्य प्रदेश के थेलेसीमिया बच्चों एवं उनके भाई बहनों ने अपना परिक्षण कराया। सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजकों को हार्दिक बधाई।

© 2019 Ekpahel. All rights reserved